भैया अब तो कांग्रेस नेता व उपनेता
प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी भी बोलते रहते है मुख्यमंत्री धामी जी धन्यवाद, जताया आभार
उपनेता प्रतिपक्ष एवं खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि खटीमा में आई दैवीय आपदा के बाद बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। उन्होंने – बाढ़ के तुरंत बाद खटीमा का दौरा करने और बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राशन किट और दस करोड़ की आपदा राहत राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया.
बता दे कि पीलीभीत रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को पत्रकार वार्ता करते हुए कापड़ी ने कहा कि सीएम धामी के निर्देश पर प्रशासन लगातार अहैतुक सहायता राशि के पांच-पांच हजार के चेक बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचा रहा है। सीएम के निर्देश पर दुकानदारों को हुए नुकसान का सर्वे भी हो रहा हा है। खटीमा के आपदा पीड़ितों के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए वह सीएम का धन्यवाद करते हैं। वह देहरादून जाकर सीएम से मुलाकात भी करेंगे।