– प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और भोलेनाथ का आर्शीवाद प्राप्त किया।
– _तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम_: यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चला, जिसमें विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
–
– _कल्जीखाल ब्लॉक में आयोजन_: यह कार्यक्रम कल्जीखाल ब्लॉक में शिव मंदिर जीर्णोधार के लिए आयोजित किया गया था।
–
– _देवल के शिव मंदिर में समापन_: यह कार्यक्रम देवल के शिव मंदिर में संपन्न हुआ।
–
कल्जीखाल ब्लाॅक के ग्राम देवल में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने भोलेनाथ मन्दिर में पूजन कर लिया आर्शिवाद।
आज विकास खण्ड कल्जीखाल के ग्राम देवल में शिव मन्दिर जीर्णोधार के तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने पूजा अर्चना कर भोलेनाथ का आर्शीवाद प्राप्त किया। ग्राम देवल पहुॅचने पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों, ग्रामवासियों, महिला मंगल दलों, ने प्रमुख महेन्द्र सिह राणा का फूल मालाओं एवं बाद्य यंत्रों से हार्दिक स्वागत किया। कल्जीखाल ब्लाॅक के मनियारस्यूं पटटी के कुंडगढ घाटी के क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रावत एवं ग्राम सभा देवल के वासियों द्वारा तीन दिवसीय मन्दिर जीर्णोधार पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज कार्यक्रम के अन्तिम दिन भण्डारे का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने सभी ग्रामवासियों, आगन्तुकों का अभिवादन किया कि आप लोगों ने मुझें शिव पूजन कार्यक्रम में आमंत्रित किया है भोलेनाथ सब पर कृृपा करते है््। हमें अपने देवी देवताओं का पूजन एवं आवाहन अवश्य करना चाहिए, जिससे आगे हमारी पीढी भी इसका अनुकरण करें, तथा हमारी संस्कृति एवं रीति रिवाज बने रहें। भोले नाथ सभी पर अपनी कृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृपा बनाये रखें, मै भोलेनाथ से सभी की सुख शान्ति एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना करता हूॅ। इस अवसर पर कनिष्ठ उपप्रमख अर्जुन पटवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रावत, प्रधान ग्राम पंचायत देवल किरन रावत, उपेन्द्र रावत, ध्यानपाल रावत, रोशन सिह रावत, गिरीशचन्द्र सिह रावत, चन्द्रमोहन रावत, मनमोहन सिह रावत, राजू नैथानी, प्रीतम सिह रावत, महिपाल सिह, उमाशंकर रावत अध्यक्ष महिला मंगल दल, आदि बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।