/ Feb 10, 2025

NE

News Elementor

डेडिकेटेड वाहन ‘‘सारथी’’ जनमानस को समर्पित, लाभार्थी से कराया शुभारंभ, गंतव्य तक छोड़ा    

Table of Content

 

डेडिकेटेड वाहन ‘‘सारथी’’ जनमानस को समर्पित, लाभार्थी से कराया शुभारंभ, गंतव्य तक छोड़ा

 

जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने सोमवार को बुजुर्ग एवं दिव्यांग जनों की सहायतार्थ वाहन ‘‘सारथी’’ का लाभार्थी दिव्यांग महिला को गंतव्य तक पंहुचाकर विधिवत् शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने दिव्यांग महिला नीता रानी जो बालवाड़ी में बस्तियों के बच्चों को साक्षर कर मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है को बालवाड़ी निर्माण हेतु 1 लाख रू0 सहायता चैक दिया। और उनसे उइस कार्य को और अधिक वृहद्स्तर पर करने की अपेक्षा की।
आपको बता दें जनता दर्शन/जनता दरबार तथा अन्य कार्य दिवसों में अपनी फरियाद लेकर आने वाले बुजुर्ग एवं दिव्यांग फरियादियों जिनकी शिकायत पुलिस, विकासभवन तथा अन्य कार्यालयों से निस्तारण किया जाना है के लिए परिवहन तथा गंतव्य स्थल तक पंहुचाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा नए इलैक्ट्रिक वाहन का क्रय किया गया है, जिसे ‘‘सारथी’’ नाम दिया गया है. जो अब कलेक्ट्रेट के मुख्यद्वार पर खड़ा है। बता दें इससे पहले डीएम द्वारा कलेक्टेªट के वाहन से फरियादियों को गंतव्य स्थल तक छुड़वाया जाता था अब इसके लिए डेडिकेटेड वाहन ‘‘सारथी’’ तैनात किया गया है, जिसमें बुजुर्ग एवं दिव्यांग फरियादियों की सहायतार्थ स्टॉफ भी है।
वहीं विगत सप्ताह आयोजित जनता दर्शन/जनता दरबार प्रेमनगर निवासी दिव्यांग महिला नीतू रानी ने अपने अनुरोध में डीएम को बताया था कि वह 18 वर्षों से झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को शिक्षित कर रही है तथा अब तक 2500 बच्चों को शिक्षित कर चुकी हैं। प्रेमनगर में बांस से बनी बालवाड़ी के मरम्मत हेतु रू0 60 हजार की आर्थिक सहायता का अनुरोध किया जिस डीएम ने मौके पर सीएसआर फंड से रू0 1 लाख की स्वीकृति दी थी, आज महिला को डीएम ने 01 लाख का चैक दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण हेतु हरसंभव सहायता की जाएगी।
आज जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम में 103 शिकायत प्राप्त हुई,जिनमें राजस्व, एमडीडीए, नगर निगम, लोनिवि, बाल विकास, पुलिस, आदि सम्बन्धित विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन शिकायतों पर त्वरित निस्तारण संभव है ऐसी शिकायतों को अधिकारी त्वरित निस्तारित करें तथा जिन शिकायतों पर जांच में समय लग रहा है उन पर शिकायतकर्ता को सूचित करें। फरियादियों को बार-बार न लगाने पड़े

admin

admin@apnapahadapnarojgar.com https://apnapahadapnarojgar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

उत्तराखण्ड की बेटी आकृति रावत ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की परेड में उत्तराखण्ड निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया, महाराज जी ने 51000 रुपए का चेक प्रदान कर किया सम्मानित  

  उत्तराखण्ड की बेटी आकृति रावत ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की परेड में उत्तराखण्ड निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया, महाराज जी ने 51000 रुपए का चेक प्रदान कर किया सम्मानित एसजीआरआरयू की एनसीसी कैडेट आकृति रावत ने विश्वविद्यालय के साथ साथ उत्तराखण्ड का मान भी बढ़ाया है। उत्तराखण्ड की बेटी आकृतिy रावत ने गणतंत्र दिवस...

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम मे मुख्यमंत्री ने भोजन व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को भोजन परोसा और खिलाड़ियों के साथ बैठकर भोजन भी किया    

  महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम मे मुख्यमंत्री ने भोजन व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को भोजन परोसा और खिलाड़ियों के साथ बैठकर भोजन भी किया   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली से देहरादून आते ही रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस अवसर...

डेडिकेटेड वाहन ‘‘सारथी’’ जनमानस को समर्पित, लाभार्थी से कराया शुभारंभ, गंतव्य तक छोड़ा    

  डेडिकेटेड वाहन ‘‘सारथी’’ जनमानस को समर्पित, लाभार्थी से कराया शुभारंभ, गंतव्य तक छोड़ा   जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने सोमवार को बुजुर्ग एवं दिव्यांग जनों की सहायतार्थ वाहन ‘‘सारथी’’ का लाभार्थी दिव्यांग महिला को गंतव्य तक पंहुचाकर विधिवत् शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने दिव्यांग महिला नीता रानी जो बालवाड़ी में बस्तियों के बच्चों...

भाजपा की ही सरकार दिल्ली में बदलाव लाने और विकास को गति देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है :जोशी  

  भाजपा की ही सरकार दिल्ली में बदलाव लाने और विकास को गति देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है :जोशी नई दिल्ली, 03 फरवरी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ओखला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मनीष चौधरी के समर्थन में एक विशाल रैली में भाग लिया।...

सीएम धामी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जम कर साधा निशाना

सीएम धामी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जम कर साधा निशाना       अब वक्त आ गया है कि दिल्ली में भी डबल इंजन सरकार बने: सीएम धामी   5 फरवरी को भाजपा को जिताने की अपील की   आर. के. पुरम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा के पक्ष में...

अपना पहाड़ अपना रोज़गार हिन्दी न्यूज पोर्टल में नकारात्मक एवं सकारात्मक सामाजिक गतिविधियों को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित किया जाता है। आप भी हमसे जुड़ सकते हैं और अपने मुद्दों को, समाचारों को और अपनी लेखनी को प्रकाशित करवा सकते हैं।

Popular Categories

Must Read

©2023- All Right Reserved. Designed and Developed by :